कॉंंग्रेस ने किया सम्मान के नाम पर पत्रकारों का अपमान


#कॉंंग्रेस को सलाम #पत्रकारों का #सम्मान या #अपमान। 


दरअसल हुआ ये कि  पीसीसी में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में संगठन के बुलावे पर पत्रकारों के वहां पहुँचने पर  अजीबो गरीब नज़ारा देखने को मिला जो इससे पहले PCC में कभी देखने को नहीं मिला | संगठन  कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल तथा वरिष्ठ महामंत्री राजीव सिंह गिफ्ट देने के लिए हाथ में माईक लेकर एक एक पत्रकार को ऐसे बुला रहे थे मानों जैसे पत्रकारों की कोर्ट में  पेशी हो रही है।


इस सम्मान समारोह के बीच से कुछ स्वाभिमानी पत्रकार थोड़े  असहज होकर PCC से निकल कर बाहर गुमठी पर आकर बैठ गए !सम्मान के नाम पर पत्रकारों को बांटे  गए तोहफे  देखकर तो ऐसा लग रहा था मानों जैसे किसी अपनी ख़ास कंपनी की जमकर ब्रांडिंग की जा रही हो.


आपको बता दें कि सम्मान के नाम पर गिफ्ट के रूप में  फोटो के साथ एक बाल्टी,मग ,2प्लेट अगरबत्ती और 1साबुन रखने का डब्बा मिला। समझ नहीं आ रहा है कि प्रदेश कांग्रेस ने पत्रकारों के साथ इस तरह का अपमानजनक व्यवहार क्यों किया। कार्यक्रम देखकर तो ऐसा लग रहा था जैसे पत्रकार PCCमें न हों तथा किसी निजी  परिसर में  छोटी मोटी इन्ड्रस्ट्रीज का मालिक अपनी लेबर को उपहार दे रहे हों।