मौसम रहेगा सुहाना


आज की मौसम परिस्थितियां अरब सागर के मध्य भागों में अच्छी तरह से चिह्नित कम दबाव क्षेत्र अब मध्य पूर्वी अरब सागर और आसपास के क्षेत्रों में उससे जुड़े तथा औसत समुद्र तल से 4.5 किमी ऊपर तक के विस्तारित  चक्रवाती परिसंचरण के साथ के साथ स्थित है. अगले 24 घंटों के दौरान  एक अवसाद में   केंद्रित होने  एवं बाद के 48 घंटों के दौरान एक चक्रवाती तूफान में शक्तिशाली होने की बहुत संभावना है। इसके  शुरू में 25 अक्टूबर तक पूर्वी अरब सागर पर  पूर्व -उत्तर-पूर्व दिशा की ओर जाने की संभावना है और फिर क्रमिक बढ़ती हुई तीव्रता के साथ पश्चिम-पश्चिम दिशा की ओर गमन कर सकता है ।


पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में  अन्य अच्छी तरह से चिह्नित कम दबाव क्षेत्र अब आंध्र प्रदेश तट एवं सूदूर मध्य पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर स्थित है। से संबंधित चक्रवाती परिसंचरण ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है  एवं मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है। यह उत्तर आंध्र प्रदेश तट की ओर उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की बहुत संभावना है। 


एक चक्रवाती संचरण  मध्य असम और आसपास के क्षेत्रों में स्थित है और औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।


मध्य क्षोभ मंडलीय स्तर पर  एक द्रोणिका रूप में पश्चिमी विच्छोप औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर इसकी धुरी के साथ अब लॉन्ग के  लगभग  71 ° पूर्वी देशांतर से  उत्तर में 26 °उत्तरी अक्षांश तक साथ स्थित  है आगामी 48घंटों के दौरान प्रदेश के धार, इंदौर, खण्डवा, खरगौन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, होशंगाबाद,बैतूल, हरदा, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, उज्जैन, देवास, शाजापुर जिलों में कहीं-कहीं हल्की-फुलकी वर्षा हो सकती है प्रदेश के शेष जिलों में आमतौर पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है.