ताल-महोत्सव मेला 2019 हमारा ताल बेमिसाल, रखना है, हमको ख़याल’’

ताल-महोत्सव मेला  2019 



महोत्सव का भूमि पूजन  पी.सी. शर्मा  मंत्री, म.प्र. शासन, भोपाल एवं अरूणेश्वर शरन सिंहदेव चेयरमेन स्पोर्टस प्रमोटर ग्रुप की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। 



''ताल-महोत्सव मेले'' का आयोजन ''सूरज जन-उत्थान सामाजिक संगठन, भोपाल सजस'' समिति द्वारा करवाया जा रहा है, महोत्सव 6 नवम्बर से प्रारंभ होकर 24 नवम्बर 2019 तक कलियासोत खेल मैदान खुशीलाल आयुर्वेदिक संस्थान के समीप आयोजित किया जा रहा है।
''ताल-महोत्सव मेले'' का उद्देश्य भोपाल के ताल, तालाब, जलाशयों का संरक्षण एवं संवर्धन है, महोत्सव के जरिये जनमानस को जागरूक करने व ''ताल-संरक्षण'' के प्रति उत्साहित कर उनमें कर्तव्य-बोध जागृत करना है कि इन जलाशयों के बचाव के लिये वे प्रेरित हो। 



इसलिये ''ताल-महोत्सव मेले'' की पंच लाइन, ''हमारा-ताल बेमिसाल, रखना है हमको ख़याल'' रखी है जिससे समस्त शहरवासियों के दिल से लेकर ज़बान तक चढ़ जाये।
समिति का यह प्रयास है कि उक्त संदेश समस्त जनमानस तक बड़े ही हल्के-फुल्के व मनोरंजक अंदाज़ में पहुॅंचे इसलिये इस ''ताल-महोत्सव'' को एक मनोरंजक मेले का स्वरूप दिया गया है जहॉं कवि सम्मेलन, मुशायरा, गीत-संगीत, गायन, हास्य व बॉलीवुड कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी साथ ही साथ नयी प्रतिभाओं की खोज के लिये भी नये कलाकारों के बीच प्रतिस्पर्धा आयोजित करना उन्हें मंच प्रदान कर उचित प्रोत्साहन दिया जायेगा, मेले में देश के प्रसिद्ध झूलों की श्रृंखला होगी, देश-प्रदेश व भोपाल के प्रसिद्ध व्यंजन प्रतिष्ठान शामिल होंगे, एडवेंचर स्पोर्ट्स में हॉट ऐयर बलून व पैरा मोटर्स है इसके साथ ही हस्त शिल्प व घरेलू साज-सज्जा, हेण्डलूम, वस्त्र, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल इत्यादि व अन्य सभी प्रकार के स्टॉल्स होंगे जहॉं ज़नमानस मनोरंजन के साथ-साथ सस्ती खरीदारी का आनंद भी उठा सकेगा। 


''ताल-महोत्सव मेले'' 2019 का शुभारंभ कविराज कुमार विश्वास की विशेष काव्य प्रस्तुति के साथ 6 नवम्बर 2019 को सांयकाल  से प्रारंभ होगा व सम्पूर्ण महोत्सव अवधि दौरान और क्या-क्या सांस्कृतिक कार्यक्रम हैं यह समय-समय पर समस्त जनमानस को सूचित किया जायेगा।
''ताल-महोत्सव मेले'' में प्रत्येक गतिविधि ताल संरक्षण व संवर्धन से जोड़ने का प्रयास किया गया है क्योंकि ''हमारा ताल बेमिसाल, रखना है, हमको ख़याल'' यही संकल्प हमारा ध्येय है.!


स्पोर्टस प्रमोटर ग्रुप के चेयरमैन अरूणेश्वर बाबा सिंहदेव  के मार्गदर्शन में होने वाला ताल ''ताल-महोत्सव मेले'' 2019 का आयोजन  शहर के तालाबों को सहेजे रखने  में महत्वपूर्ण योगदान देगा व  ताल तलैयों  की नगरी के लिए  बहुत कारगर साबित होगा .!