दिग्विजय सिंह ने किया "एजेंडा आरएसएस का उसी की ज़ुबानी" पुस्तक के उर्दू संस्करण का लोकार्पण
भोपाल | वरिष्ठ पत्रकार लज्जाशंकर हरदेनिया की लिखी पुस्तक के विमोचन के मौके पर सांसद एवं मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरएसएस पर जमकर निशाना साधते हुए राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ को देश के प्रजातंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया | श्री सिंह ने आरएसएस के स्वरुप पर सवाल उठाते हुए कहा कि संघ एक तंत्र का हिमायती है,प्रजातंत्र का हिमायती नहीं है और इसी वजह से प्रजातंत्र की व्यवस्था में विश्वास कर ही नहीं सकता | उन्होंने कहा कि आज देश के प्रजातंत्र के ऊपर सबसे बड़ी चोट अगर कोई कर रहा है तो वो संघ ही कर रहा है |