पीएचई की अंतरविभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का दौर हुआ पूरा, 50 खिलाड़ी हुए शामिल
भोपाल | लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खेल एवं सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में राजधानी भोपाल में खेली जा रही पीएचई की 14वीं प्रदेश स्तरीय अंतरविभागीय खेल स्पर्धा के अंतर्गत शहर के कोहेफिजा स्थित फिटनेस सेंटर के बैडमिंटन हॉल में खेली जा रही बैडमिंटन प्रतियोगिता का आज समापन हुआ | संस्था के सचिव शोएब सिद्दीकी ने बताया कि इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में भोपाल सहित प्रदेश के अन्य शहरों के लगभग 35 पुरुष तथा 15 महिलाओं ने भाग लिया |
मुख्य अभियंता बीआर चक्रवर्ती तथा सुरभी बरेला बने पुरुष व महिला एकल विजेता
मुख्य अभियंता विधुत यांत्रिक बीआर चक्रवर्ती ने बैडमिंटन के पुरुष एकल के फाइनल मुक़ाबले में अपने से उम्र में छोटे खंडवा के प्रकाश सांवले को 15-13,15-12 से हराकर एकल ख़िताब पर अपना क़ब्ज़ा जमाया | वहीँ महिला एकल के फाइनल में जबलपुर की सुरभी बरेला पन्ना की साक्षी सिंह को 15-8,15-11 से हराकर एकल विजेता बनीं |
उदित गर्ग - बीआर चक्रवर्ती की जोड़ी ने जीता पुरुष युगल ख़िताब
विधुत यांत्रिक परिक्षेत्र के उदित गर्ग व बीआर चक्रवर्ती की जोड़ी ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए जबलपुर परिक्षेत्र के लवेश राठौर व त्रिंबकेश की जोड़ी को 15-11,13-15,15-12 से हराकर बैडमिंटन का युगल ख़िताब अपने नाम किया |
सुरभी बरेला - रत्ना तांडिया की जोड़ी बनी महिला युगल विजेता
जबलपुर की सुरभी बरेला व भोपाल की रत्ना तांडिया की जोड़ी महिला युगल फाइनल में पन्ना व भोपाल की साक्षी सिंह एवं वर्षा शिवपुरे की जोड़ी को 15-10,15-06 से हराकर युगल विजेता बनीं |