राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की बरसी पर "गाँधी तेरे देश में : नागरिकता पर सवाल क्यों ?"को लेकर
CAA - NPR - NRC के विरोध में राज्य स्तरीय जनसभा भोपाल के इकबाल मैदान में 30 जनवरी को दोपहर 2 बजे
भोपाल | सीएए - एनपीआर - एनआरसी के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करने और एक माह से जारी भोपाल के सत्याग्रह आंदोलन को भरपूर समर्थन एवं मज़बूत दिशा देने देश और प्रदेश के कई ख्यात बुद्धिजीवियों के साथ विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु, आंदोलनकारी छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता और संस्कृतिकर्मी करेंगे हिस्सेदारी । इस कार्यक्रम में जेएनयू छात्र संघ की चर्चित अध्यक्षा आईशी घोष, पत्रकार आरफा खानुम शेरवानी, सामाजिक कार्यकर्ता जाकिर रियाज, आर्च बिशप, सिख धर्मगुरु, सैयद मुस्तफा रिफाई के साथ नर्मदा आंदोलन की नेता मेधा पाटकर, दिल्ली यूनिवर्सिटी की पूर्व डीन और शिक्षा विद अनिल सदगोपाल, शायर मंजर भोपाली, वरिष्ठ कवि कुमार अम्बुज, शाहीन बाग़ के आंदोलनकारी, जामिया के आंदोलनकारी, समेत प्रदेश के विभिन्न श्रमिक संगठनों, किसान संगठनों, महिला संगठनों, आदिवासी संगठनों, पिछड़ा वर्ग संगठनों, युवा समूहों, छात्र संगठनों, लेखक एवं सांस्कृतिक संगठनों एवं जन संगठनों के प्रतिनिधि होंगे शामिल |