"जल जीवन मिशन"योजना की कार्यशाला जल भवन में 1 फरवरी को


वर्ष 2024 तक शत प्रतिशत ग्रामीण आबादी को नियमित मिलेगा शुद्ध पीने का पानी  


भोपाल | लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के भोपाल परिक्षेत्र के समस्त ग्रामीण अंचल में स्वच्छ एंव नियमित पीने के पानी की स्थाई व्यवस्था करने "जल जीवन मिशन " के तहत कार्य योजना तैयार करने तथा इसके सफल क्रियान्वयन के लिए बाणगंगा चौराहा स्थित जल भवन में 01 फरवरी 2020 को कार्यशाला आयोजित की गई है | इसका मक़सद योजना के तहत परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ष 2024 तक हर घर को शुद्ध पानी देने के लक्ष्य को पूरा करने पर अमल सुनिश्चित करना है |


पूरे प्रदेश में अभी भी लगभग 60 प्रतिशत ग्रामीण आबादी पीने के लिए अच्छे और साफ़ पानी से वंचित है, जिसकी वजह से गाँवों में रहने वाले अधिकतर लोगों को विभिन्न तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है | विभाग पूर्व में चलाई गई नल जल योजना के तहत ग्रामीणजनों को पेयजल प्रदान करने की व्यवस्था के बावजूद सिर्फ लगभग 18 प्रतिशत ग्रामीण आबादी को ही शुद्ध पीने का पानी मुहैया करा पाई है | 


कार्यशाला में मिशन पर अपने विचार रखने,योजना के उद्देश्य को सफलता पूर्वक पूरा करने तथा साझेदारों व हिस्सेदारों की भूमिका एंव दायित्वों को  तय करने के लिए  परिक्षेत्र के 8 जिले भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, बैतूल, होशंगाबाद तथा हरदा के समस्त मैदानी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम विभाग के प्रमुख अभियंता सीएस संकुले के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा।