समाज के प्रत्येक व अंतिम व्यक्ति की खुशहाली बिना देश व प्रदेश नहीं हो सकता खुशहाल :आलोक शर्मा
भोपाल | 71वें गणतंत्र दिवस पर राजधानी के महापौर आलोक शर्मा ने आई.एस.बी.टी. स्थित नगर निगम कार्यालय परिसर में निगम आयुक्त विजय दत्ता की मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया | वहीं नगर निगम परिषद् अध्यक्ष डॉ.सुरजीत सिंह चौहान ने माता मंदिर स्थित निगम कार्यालय एवं निगम की केन्द्रीय कर्मशाला प्रांगण में ध्वजारोहण किया |
इस अवसर पर आलोक शर्मा ने अपने संबोधन में शहर के समस्त नागरिकों को 71वें गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाली नहीं मिल जाती, तब तक हमारा देश, प्रदेश व शहर खुशहाल हो ही नहीं सकता |
श्री शर्मा ने ध्वजारोहण से पहले फायर ब्रिगेड व सुरक्षा कर्मियों द्वारा की गई परेड भी देखी | इस अवसर पर अपर आयुक्तगण,उपायुक्तगण सहित निगम के अन्य अधिकारी,कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे |