वैवाहिक जीवन के 50 साल पूरे करने वाले होंगे सम्मानित

19 जनवरी को धूमधाम से मनेगा गहोई दिवस 


भोपाल | श्री गहोई वैश्य समाज पंचायत भोपाल द्वारा समाज के ऐसे दम्पत्तियों का सम्मान किया जायेगा,जिन्होंने अपने वैवाहिक जीवन के 50 साल पूर्ण कर लिए हैं | यह कार्यक्रम आगामी 19 जनवरी को समाज के फतेहगढ़ स्थित मंदिर कंठाली में दोपहर एक बजे से होगा | इस संबंध में जानकारी देते हुए समाज के अध्यक्ष प्रकाशचंद्र कुचिया,मंत्री अमरचंद कठल और आयोजन समिति के संयोजक रमेशचंद्र लोहिया ने बताया कि गहोई दिवस के मौके पर होने वाले इस आयोजन से पूर्व समाज के आराध्य सूर्यदेव की भव्य शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी,जो सुबह 11 बजे समाज के जुमेराती स्थित धर्मशाला से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मंदिर कंठाली पहुंचेगी | शोभा यात्रा में भगवान सूर्य का रथ,समाज के गौरव मैथिलीशरण गुप्त की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी |   


समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभात सोनी, उपाध्यक्ष महेश चकरा, कोषाध्यक्ष गोपाल सिजारिया, संयुक्त मंत्री जगप्रवेश कुचिया, महिला मंडल अध्यक्ष संध्या बृजपुरिया, नवयुवक मंडल अध्यक्ष लक्की नोगरैया और जिला गहोई समाज के अध्यक्ष प्रदीप नीखरा के अलावा वरुण गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, हेमंत कनकने, महेश सरावगी, अमित गेड़ा, मनोज गांधी, ललित नीखरा, तरुण कुरेले, अखिल रैजा, राजेश कुचिया और लक्की नौगरैया आदि ने सभी स्वजातिय बंधुओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।